मथुरा जंक्शन से फिर 2 वर्ष की बालिका गौरा चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर

  • Thursday January 12 2023 - 10:19 AM
  •  

मथुरा जंक्शन पर 07 जनवरी 2023 को महिला फूलमती देवी द्वारा अवगत कराया कि उनकी 2 वर्षीय पुत्री गौरा का रात को सोते समय मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसके संबंध में थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। 

अतः आपको उपरोक्त बच्ची के सीसीटीवी फुटेज मय डिटेल्स इस आशय से प्रेषित किए जा रहे है की आप अपने स्तर से अपने सहयोगी/ वालंटियर ग्रुप में भेजकर उपरोक्त चोरी/गुमशुदा बच्ची की तलाश करने में जीआरपी मथुरा जंक्शन को अपेक्षित सहयोग प्रदान कर, बच्ची की शीघ्र व सकुशल बरामदगी करने में  सहायता प्रदान करेंगे।

बच्ची के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर  कृपया मो०न० 9454404419/ 86506 01601 प्रभारी निरीक्षक मथुरा जंक्शन एवं मो०न० 7078747823 विवेचक उ०नि कुलवीर सिंह, 9454402549 जीआरपी कंट्रोल रूम पर अविलंब सूचना देने की कृपा करें।